जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे और उनके सांसद बेटे दुष्यंत ने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन (घर में अलग-थलग) कर लिया है। दोनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई एक पार्टी में शामिल हुई थी। इस पार्टी में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी आई थीं। कनिका की शुक्रवार को जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें वह कोरोना संक्रमित मिली है। कनिका की कोरोना संक्रमित होने की खबर के बाद से दोनों नेताओं ने खुद को घर में ही क्वारंटाइन कर लिया।
दरअसल, कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से लखनऊ आई थीं। इसके बाद कनिका लखनऊ में ही अपने अपार्टमेंट में रुकीं और वहां ताज होटल में एक पार्टी में शामिल हुईं। इसी पार्टी में वसुंधरा राजे, उनके बेटे दुष्यंत सिंह और बहू निहारिका राजे भी मौजूद थीं। पार्टी में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह और पूर्व सांसद जितिन प्रसाद भी मौजूद थे, उन्होंने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। लखनऊ का स्वास्थ्य विभाग कनिका के साथ पार्टी में शामिल हुए बाकी लोगों का पता लगा रहा है। सभी की जांच की जाएगी।
वसुंधरा राजे का ट्वीट-
कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी। कनिका कपूर, जो कि #Covid19 संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं।
सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं।
एक दिन में कोरोना के 8 मामले सामने आए
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के आठ मामले सामने आए हैं। इसमें भीलवाड़ा में छह और जयपुर में दो मामले सामने आए हैं। भीलवाड़ा में तीन डॉक्टर और तीन कंपाउंडर की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद प्रशासन ने उस हॉस्पिटल को बंद कर दिया है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 17 मामले पॉजिटिव आ चुके हैं।