प्रदेश में 31 तक बिजली कनेक्शन देने, नाम बदलने व मीटर बदलने पर पाबंदी


जयपुर। प्रदेश की सरकारी बिजली वितरण कंपनियों ने 31 मार्च तक बिजली कनेक्शन देने, नाम बदलने व मीटर बदलने पर पाबंदी लगा दी है। इसके साथ ही उपभोक्ता सेवाओं को ऑनलाइन करने में तेजी लाने की प्लानिंग व प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।


उपभोक्ता बिजली मित्र एक के जरिए भी ऑनलाइन रिक्वेस्ट भेज सकते है। अतिआवश्यक सेवाओं के तहत बिजली कंपनियों के सभी दफ्तर खुले रहेंगे। जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एके गुप्ता ने शुक्रवार को सभी विभागाध्यक्षों की आपातकालीन मीटिंग ली।


मीटिंग में फैसला लिया गया कि फाइल मूवमेंट के बजाए इलेक्ट्रॉनिक नोट के जरिए पत्राचार किया जाए। अतिआवश्यक हो तब ही उपभोक्ता बिजली कंपनी के दफ्तरों में आएं। सीनियर सिटीजन जरूरी होने पर अपने प्रतिनिधि को भेज सकते है।


जयपुर डिस्कॉम ने यह दिए है निर्देश
विभागाध्यक्ष अपने स्तर पर कर्मचारियों को सेनेटाइजर व मास्क उपलब्ध करवाएं। इसके लिए बजट की बाध्यता नहीं होगी। समझौता समिति की बैठक प्रतिदिन, लेकिन सीमित प्रकरण होंगे। ऑनलाइन सेवा विकल्प का उपयोग बढ़ा।
 


न्यूज : श्यामराज शर्मा