दौसा. जिले में शुक्रवार को तीन कोरोना संदिग्ध और मिले हैं। इनको जिला अस्पताल के कोरोना वेलनेस सेंटर व आइसोलशन वार्ड में भर्ती किया गया है। टीम ने संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज भेजे हैं। संदिग्धों में दो जने दुबई से आए हैं। तीन संदिग्ध मिलने पर विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग द्वारा अन्य राज्य व विदेश से आए लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिले में भांडारेज मोड के पास निवासी एक व्यक्ति 8 मार्च को दुबई से आया है।
बांदीकुई/ काेलवा में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच बांदीकुई में विदेश से आए छह एमबीबीएस छात्र व दाे अन्य लोगों के आने से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया।
उसके 17 मार्च को जुकाम, खांसी व बुखार आया। इस पर उसने शुक्रवार को जिला अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया। संदिग्ध पाए जाने पर उसको वेलनेस सेंटर में भर्ती किया। इसी प्रकार कालवान निवासी एक व्यक्ति 18 मार्च को ही दुबई से आया है। वह जयपुर से बस से गांव पहुंचा। उसके बुखार आने पर परिजनों ने उसको बांदीकुई में निजी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को उसके गांव पहुंची तथा उसको जिला अस्पताल में वेलनेस सेंटर व आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया।
अस्पताल के एक नर्सिंगकर्मी को भी सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्टर को दिखाया। उसको भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है। तीनों के सैंपल लेकर जांच के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर भेजे हैं। गौरतलब है कि काेरोना का एक संदिग्ध गत दिनों भी मिला था, लेकिन राहत की खबर यह रही है जांच में सैंपल निगेटिव निकला। अब तीनों संदिग्धों की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
अब जिला अस्पताल परिसर में चलेगा ओपीडी, पर्ची भी नि:शुल्क मिलेगी
जिला अस्पताल के पर्ची काउंटर पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित होने के मामले में दैनिक भास्कर में शुक्रवार को अलर्ट के बावजूद जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ शीर्षक से खबर प्रकाशित होने पर अस्पताल प्रशासन ने एहतियात कदम उठाते हुए भवन के बाहर परिसर में पर्ची काउंटर स्थापित कर दिया। शनिवार से काउंटर पर मरीजों काे बाहर ही पर्ची दी जाएगी तथा पर्ची की फीस भी नहीं ली जाएगी। सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार के मरीजों के लिए मेडिसिन ओपीडी भी भवन के बाहर परिसर में संचालित की जाएगी। इसके लिए टैंट लगा दिया गया है। द्वारा मरीजों की भीड़ नहीं लगने दी जाएगी। शनिवार से अस्पताल भवन के आगे पार्क में टैंट में मेडिसिन की अस्थाई ओपीडी चलाई जाएगी। पीएमओ डॉ. सी. एल. मीणा ने बताया कि बाहर तीन काउंटर और लगाए गए हैं।
दुबई से लौटे युवक की चिकित्सा टीम ने पापड़दा में की स्क्रीनिंग
पापडदा में दुबई से 14 मार्च को हवाई जहाज से रवाना होकर 15 मार्च को पापडदा पहुंचे दो युवकों में से शुक्रवार को चिकित्सा टीम ने एक की स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग करने के बाद मोहल्ले में कोरोना को लेकर लोगों में भय नजर आया। कस्बे के पुराने बस स्टैंड के समीप रहने वाले छोटे लाल बैरवा (29) व राजू लाल बैरवा (45) दुबई में रहते हैं। दोनों वहां मकान के मिस्त्री का काम करते हैं। 14 मार्च को ये दुबई एयरपोर्ट से रवाना हुए और 15 मार्च को जयपुर एयरपोर्ट पर उतरकर दौसा से अपने गांव पापडदा आए थे। वहीं दूसरा दूसरा राजू लाल जो शुक्रवार को दौसा गया हुआ था। 7 मार्च को कस्बे में रहने वाले प्रभु बैरवा, रामसिंह, बाबूलाल बैरवा भी दोहा कतर से भारत आए हैं। कोरोना से बचाव के लिए सजग रहते हुए शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पापडदा के अस्पताल प्रभारी डाॅ. मुकेश मीणा, डाॅ. पारस महावर, कंपाउंडर रामखिलाड़ी मीणा, एएनएम संजू, नौसाद खान, आशा सहयोगिनी सुनीता जांगिड़ की टीम ने दुबई से आए राजू लाल व उसके संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की।
बांदीकुई-गुढ़लिया व बडियाल कला अस्पताल की टीमें अलर्ट
बांदीकुई/ काेलवा में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच बांदीकुई में विदेश से आए छह एमबीबीएस छात्र व दाे अन्य लोगों के आने से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया। कोरोना से लड़ने के लिए अलर्ट बांदीकुई, गुढलिया व बडियाल कला अस्पताल की चिकित्सा टीमों ने इनकी स्क्रीनिंग करते हुए इन्हें होम आइसोलेशन की सलाह दी। विभाग ने लोगों से इस रोग से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है।